काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कर्मचारी कई महीने का वेतन न मिलने पर सड़को पर उतर गए हैं और वह जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे पहले वह कुलपति आवास के सामने प्रदर्शन किए फिर मधुबन में विरोध प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कर्मचारी कई महीने का वेतन न मिलने पर सड़को पर उतर गए हैं और वह जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे पहले वह कुलपति आवास के सामने प्रदर्शन किए फिर मधुबन में विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारी विश्वविद्यालय में माली के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन पिछले 5 महीने से इनका वेतन नही आया। जिसके बाद से वह विभाग के एक प्रोफेसर से बात की उस दौरान कर्मचारियों ने विभाग के एक प्रोफेसर पर गाली गलौज और अभद्रता करने का भी आरोप लगाया।
कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई, लेकिन न सुनवाई हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई है।