एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) में सिपाही, ड्राइवर, पर्सनल असिस्टेंट, ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्तियां निकली हैं. जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट enforcementdirectorate.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
Enforcement Directorate Recruitment: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) में सिपाही, ड्राइवर, पर्सनल असिस्टेंट, ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्तियां निकली हैं. जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट enforcementdirectorate.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ED की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कई पदों पर बहाली की जानी है. यह भर्ती डेपुटेशन के आधार पर की जा रही है. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन तमाम विशेष बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
कैंडिडेट्स जो भी ईडी के इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयुसीमा होनी चाहिए.
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट भर्ती 2024 में 3 वर्षों के लिए डेपुटेशन सम्मिलित है. योग्य कैंडिडेट्स आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना आवेदन एडिशनल/ज्वाइंट डायरेक्टर(एस्टेब्लिशमेंट), एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट, ब्लॉक-ए, प्रवर्तन भवन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड, नई दिल्ली को निर्धारित समय सीमा तक जमा कर सकते हैं. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन फॉर्म पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.