HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Lachchhedar pyaaj parantha: सुबह की चाय के साथ लें लच्छेदार प्याज परांठा का स्वाद, ये है बनाने का आसान सा तरीका

Lachchhedar pyaaj parantha: सुबह की चाय के साथ लें लच्छेदार प्याज परांठा का स्वाद, ये है बनाने का आसान सा तरीका

आज हम आपको प्याज का लच्छेदार पराठा बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इसे आप बच्चों को टिफिन में भी दे सकते है। साथ ही बड़ों की भी पसंदीदा ब्रेकफास्ट पराठा है। 

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Lachchhedar pyaaj parantha:  सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। सर्दी हो या फिर गर्मी हर मौसम का स्पेशल ब्रेकफास्ट पराठा ही होता है। शायद ही कोई हो जिसे पराठा बनता है चाहे वो आलू पराठा हो या फिर पनीर पराठा, गोभी पराठा, मूली पराठा  प्याज पराठा। आज हम आपको प्याज का लच्छेदार पराठा (Lachchhedar pyaaj parantha) बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इसे आप बच्चों को टिफिन में भी दे सकते है। साथ ही बड़ों की भी पसंदीदा ब्रेकफास्ट पराठा है।

पढ़ें :- Broccoli Soup: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सेहत से भरपूर ब्रोकली सूप, डायबिटीज के मरीजों के लिए भी है फायदेमंद
Lachchhedar pyaaj parantha

Image Source Google

लच्छेदार प्याज परांठा (Lachchhedar pyaaj parantha) बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

लच्छेदार प्याज परांठा
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
लच्छेदार कटे हुए प्याज 1 कटोरी
लाल मिर्च 1 चुटकी
गर्म मसाला 1/2 चम्मच
पिसा धनिया 1/2 चम्मच
कटा हुआ धनिया 8 से 10 पत्ती
नमक स्वादानुसार

लच्छेदार प्याज परांठा (Lachchhedar pyaaj parantha) बनाने का ये है तरीका

पढ़ें :- Methi Paratha: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें मेथी का पराठा, ये है बनाने का बहुत आसान तरीका

लच्छेदार प्याज परांठा (Lachchhedar pyaaj parantha) बनाने के लिए सबसे पहले  पहले दो प्याज लेकर उन्हें गोलाई में काट लें। लच्छेदार प्याज तैयार होने के बाद उन्हें पानी में धो लें। पूरी तरह से सूखने के बाद उसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च, गर्म मसाला, कटा धनिया व नमक डालकर अच्छी तरह से मिला दें।

मिक्स होने के बाद एक परांठा बेलें। अब तैयार प्याज के मिश्रण को वर्टिकली रखकर पूरी रोटी को रोल कर दें।अब उसे बेलकर तवे पर डालकर धीमी आंच पर सेकें। इससे प्याज का परांठा स्वादिष्ट और सॉफ्ट बनता है।तैयार परांठे को धनिया पुदीना की चटनी और दही के साथ सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...