तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गयी। वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री में चार कमरे थे, जो धमाके के बाद ध्वस्त हो गए।
चेन्नई। तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गयी। वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री में चार कमरे थे, जो धमाके के बाद ध्वस्त हो गए।
वहीं, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके साथ ही पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया। कहा जा रहा है कि, शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ।
दरअसल, विरुधुनगर जिले में कई पटाखा फैक्ट्री है, जहां पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बीते दिनों जांच के आदेश दिए थे और पटाखा फैक्ट्रियों में सेफ्टी रेगुलेशन की जांच करने का निर्देश दिया था। हालांकि इसके बावजूद वहां हादसे नहीं रुक रहे हैं।