HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Facebook: मेटा इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा, जानिए कारण

Facebook: मेटा इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा, जानिए कारण

Facebook की पेरेंट कंपनी मेटा इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, ये भी खबर है कि मोहन प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Snapchat) से जुड़ने जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। Facebook की पेरेंट कंपनी मेटा इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, ये भी खबर है कि मोहन प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Snapchat) से जुड़ने जा रहे हैं।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

बताया जा रहा है कि अजीत मोहन जनवरी 2019 में फेसबुक इंडिया में प्रबंध निदेशक के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने उमंग बेदी की जगह ली थी, जिन्होंने अक्टूबर 2017 में पद छोड़ दिया था। मेटा से पहले मोहन ने चार साल तक स्टार इंडिया की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...