वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबाला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में जब ये दोनों टीमें भिड़ेंगी तो मुकाबला दिलचस्प होगा। फाइनल मुकाबले से पहले अहमदाबाद में अभी से ही बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबाला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में जब ये दोनों टीमें भिड़ेंगी तो मुकाबला दिलचस्प होगा। फाइनल मुकाबले से पहले अहमदाबाद में अभी से ही बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। लिहाजा, वहां पर होटल्स का किराया आसमान छू रहा है। ज्यादातर होटल्स पहले से ही बुक हो गए हैं। लिहाजा, लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
टिकट की भी मांग बढ़ी
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम का फाइनल में पहुंच गयी। इसके बाद फाइनल के टिकट की भी डिमांड बढ़ गयी। फैंस का मनना था कि आसानी से टिकट मिल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। कुछ फैंस ने तो टूर्नामेंट के शेड्यूल के एलान के बाद से ही टिकट बुक कर ली थी। तब तो यह भी तय नहीं था कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी या नहीं। वहीं, कुछ फैंस ने बीसीसीआई द्वारा फाइनल का टिकट जारी करने के बाद अहमदाबाद के लिए प्लान बनाया। हालांकि, उनके लिए अहमदाबाद में रुकना एक कठिन चुनौती बन गया है, क्योंकि कुछ अच्छे होटल के कमरों का किराया अब आसमान छूने लगा है।
सामान्य होटल के किराया भी बढ़ा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अहमदाबाद में अब सामान्य होटल का भी किराया करीब 10 रुपये के पार पहुंच गया है। चार और पांच स्टार सितारों की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।