समें उन्होंने नेशनल लेवल बॉक्सर रह चुके आबिद खान के वीडियो पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, बॉक्सर आबिद खान एक एनआईएस क्वालिफाइड कोच थे और नेशनल लेवल बॉक्सर भी रह चुके हैं।
नई दिल्ली: फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी खूब जाने जाते हैंहाल ही में फरहान अख्तर का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने नेशनल लेवल बॉक्सर रह चुके आबिद खान के वीडियो पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, बॉक्सर आबिद खान एक एनआईएस क्वालिफाइड कोच थे और नेशनल लेवल बॉक्सर भी रह चुके हैं।
लेकिन अब उन्हें अपना जीवन-बसर ऑटो चलाकर करना पड़ रहा है। ऐसे में फरहान अख्तर ने उनका वीडियो शेयर कर उनका कॉन्टेक्ट नंबर भी मांगा है। फरहान अख्तर ने आबिद खान के वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा, “ये दिल दहला देने वाला है और प्रेरित करने वाला भी है कि कैसे एक स्पोर्टपर्सन ने सादी और महत्वकांक्षा के साथ काम किया है. क्या आप इनके संपर्क से जुड़ी जानकारी साझा कर सकते हैं।”
Story of national boxer Abid Khan: From NIS qualified coach to driving auto…
Watch full video at YouTube channel 'Sports Gaon'
And do watch it, we need to strengthen YouTube channel Sports Gaon to bring more such stories.. Thanks pic.twitter.com/hHjhTtW5W9— Saurabh Duggal (@duggal_saurabh) April 14, 2021
पढ़ें :- Video-अस्पताल जाते समय महिला ने कार में साढ़े चार किलो के बच्चे को दिया जन्म, साहसी क्षण कैमरे में कैद
आबिद खान अपने वीडियो में बॉक्सिंग से जुड़े मूव्स भी दिखाते हुए नजर आते हैं। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि इंसान की जिंदगी में सबसे बड़ा अभिशाप है कि वह गरीब है और उससे बड़ा अभिशाप है कि वह एक स्पोर्टपर्सन है। समय की बर्बादी के अलावा इसमें और कुछ भी नहीं है। स्पोर्ट्समैन होते हुए, डिप्लोमा होते हुए भी हमें जोब नहीं मिली। जहां भी गए उन्होंने मना कर दिया कि हमारे पास जगह नहीं है।