HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी के सत्ता में आने के खौफ से 50 अपरााधियों ने किया सरेंडर, दो का एनकाउंटर

योगी के सत्ता में आने के खौफ से 50 अपरााधियों ने किया सरेंडर, दो का एनकाउंटर

कानून व्यवस्था का दंभ भरने वाले योगी आदितयनाथ एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर लिए हैं। शपथ के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन में भी आ गए हैं। उधर, योगी आदित्यनाथ के दोबार सत्ता में लौटने के बाद अपराधियों में पुलिस—प्रशासन का खौफ और ज्यादा बढ़ गया है, जिसके कारण 15 दिनों में 50 से अधिक अपराधी सरेंडर कर चुके हैं। अपराधी थानों में पहुंचकर खुद सरेंडर कर रहे हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लखनऊ। कानून व्यवस्था का दंभ भरने वाले योगी आदितयनाथ एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर लिए हैं। शपथ के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन में भी आ गए हैं। उधर, योगी आदित्यनाथ के दोबार सत्ता में लौटने के बाद अपराधियों में पुलिस—प्रशासन का खौफ और ज्यादा बढ़ गया है, जिसके कारण 15 दिनों में 50 से अधिक अपराधी सरेंडर कर चुके हैं। अपराधी थानों में पहुंचकर खुद सरेंडर कर रहे हैं।

पढ़ें :- जो लोग अपनी ही पार्टी में शालीनता और मर्यादा का पालन नहीं कर सकते, वे दूसरों को सीख देने का अधिकार देते हैं खो... अखिलेश पर केशव मौर्य का निशाना

यही नहीं कई अपराधी तो गले में कार्ड भी लटका कर थाने पहुंच रहे हैं, जिसमें लिखा रहता है कि मैं सरेंडर करने आया हूं, कृपया गोली न मारें। दरअसल, योगी आदित्यनाथ के 2017 में प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद से अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चल रहे हैं। सूबे में दर्जनों खूंखार अपरााधियों का एनकाउंटर भी हो चुका है, जबकि कई अपराधी सरेंडर कर जेलों में हैं।

वहीं, यूपी 2.0 के कार्यंकाल के शुरू होते ही फिर से ये देखने को मिल रहा है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 50 ​अपराधियों ने बीते 15 दिनों के अंदर सरेंडर किया है। यही नहीं उन्होंने अपराध को भी छोड़ने का वचन लिया।

इसके साथ ही दो अपराधियों के एनकाउंटर में गोली लगी है। इसके अलावा 10 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था का कहना है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए माइक्रो प्लानिंग की जा रही है।

पढ़ें :- भाजपा के पास बांटने और काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं और वो विकल्प हार जाएगा : मनोज झा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...