Women's Free Style 50 kg Final: पेरिस ओलंपिक 2024 में स्टार रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) डिस्क्वालिफाई होने से पूरे भारत में मायूसी है। विनेश मंगलवार को ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थी। अब उनके ओलंपिक से बाहर होने के बाद महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम के फाइनल मैच के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
Women’s Free Style 50 kg Final: पेरिस ओलंपिक 2024 में स्टार रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) डिस्क्वालिफाई होने से पूरे भारत में मायूसी है। विनेश मंगलवार को ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थी। अब उनके ओलंपिक से बाहर होने के बाद महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम के फाइनल मैच के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
नए शेड्यूल के अनुसार, महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम के फाइनल में विनेश फोगाट की जगह क्यूबा की रेसलर युसनेलिस गुजमैन (Yusneylys Guzmán) हिस्सा लेंगी। क्यूबा की रेसलर का सामना यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट (Sarah Hildebrandt) से होगा। बता दें कि विनेश ने सेमी-फाइनल में युसनेलिस गुजमैन लोपेज को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। इसी वजह से उन्हें फाइनल खेलने का मौका मिला है।
बता दें कि विनेश ने महिला रेसलिंग के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने युसनेलिस गुजमैन (Yusneylys Guzmán) को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। लेकिन आज सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसकी वजह से वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं।