HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Film The Kashmir Files: हरियाणा के बाद इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’

Film The Kashmir Files: हरियाणा के बाद इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों सुर्खियों में हैं। ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है। इस फिल्म को देखकर ज्यादातर लोग भावुक हो जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Film The Kashmir Files: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों सुर्खियों में हैं। ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है। इस फिल्म को देखकर ज्यादातर लोग भावुक हो जा रहे हैं।

पढ़ें :- भाजपा की आदिवासी विरोधी मानसिकता एकदम साफ़, झारखंड के बकाए का 1.36 लाख करोड़ नहीं दिया : राहुल गांंधी

वहीं, हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री कर चुकी है। वहीं, अब गुजरात और मध्यप्रदेश की सरकार ने भी अपने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ (Film The Kashmir Files) फिल्म को गुजरात सरकार ने टैक्स ​फ्री करने का निर्णय लिया है।

बता दें कि, ‘द कश्मीर फाइल्स’ (Film The Kashmir Files) फिल्म में कई दिग्गज कलाकर हैं। इसमें अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार हैं। इसके अलावा फिल्म में पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, भाशा सुम्बली जैसे कलाकार भी हैं। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के अभिनय को सभी की सराहना मिल रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...