1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Final Match Reserve Day: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के रिजर्व डे पर बारिश का संकट, मैच रद्द हुआ तो ये टीम होगी विजेता

Final Match Reserve Day: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के रिजर्व डे पर बारिश का संकट, मैच रद्द हुआ तो ये टीम होगी विजेता

IND vs SA, T20 World Cup Final 2024: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच (India vs South Africa Final) कल यानी 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। इस मैच में भी दूसरे सेमी-फाइनल की तरह बारिश का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन अच्छी बात यह है कि फाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि मैच वाले दिन के साथ-साथ रिजर्व डे पर बारिश हो सकती है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA, T20 World Cup Final 2024: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच (India vs South Africa Final) कल यानी 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। इस मैच में भी दूसरे सेमी-फाइनल की तरह बारिश का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन अच्छी बात यह है कि फाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि मैच वाले दिन के साथ-साथ रिजर्व डे पर बारिश हो सकती है।

पढ़ें :- IND vs SA Live : चौथे टी20 मैच से शुभमन गिल चोट के कारण आउट, घने कोहरे की वजह से टॉस में देरी, 6:50 बजे अंपायर निरीक्षण करेंगे

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बारबाडोस के ब्रिजटाउन में 29 जून को दिन के समय 78 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं और बादल घिरे रह सकते हैं, जबकि रात के समय बारिश की संभावना बढ़कर 87 प्रतिशत हो जाती है। इसके अलावा फाइनल मैच के रिजर्व डे यानी 30 जून को भी बारिश हो सकती है। 30 जून को दिन में बारिश की संभावना 61 प्रतिशत और रात में 49 प्रतिशत है। ऐसे में रिजर्व डे पर भी मैच रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में सवाल यह है कि अगर रिजर्व डे पर मैच रद्द हो जाता है तो विजेता कौन होगा? आइये जानते हैं नियमों के बारे में…

रिजर्व डे पर मैच रद्द होने पर कौन होगा विजेता

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के लिए 30 जून का दिन रिजर्व डे रखा है। फाइनल मैच को 29 जून को कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अगर मैच बारिश या किसी अन्य वजह से नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे वहीं से शुरू होगा जहां 29 जून को रुका था। वहीं, अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाता तो भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

पढ़ें :- पप्पू यादव के बेटे सार्थक IPL नीलामी में बिके तो गदगद हुए पूर्णिया सांसद, बोले- प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...