HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. लॉन्च से ठीक पहले 2024 Yamaha MT-09 की दिखी पहली झलक

लॉन्च से ठीक पहले 2024 Yamaha MT-09 की दिखी पहली झलक

Yamaha MT-09 First Look: यामाहा मोटर कंपनी की अपकमिंग बाइक अपडेटेड Yamaha MT-09 को मिलान में आयोजित होने वाले EICMA 2023 में पेश किया जाएगा। लॉन्च से ठीक पहले इस अपडेटेड पहली झलक सामने आयी है। जिसमें नई MT-09 पहले से ज्यादा आक्रामक और तेज दिखती है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Yamaha MT-09 First Look: यामाहा मोटर कंपनी की अपकमिंग बाइक अपडेटेड 2024 Yamaha MT-09 को मिलान में आयोजित होने वाले EICMA 2023 में पेश किया जाएगा। लॉन्च से ठीक पहले इस अपडेटेड पहली झलक सामने आयी है। जिसमें नई MT-09 पहले से ज्यादा आक्रामक और तेज दिखती है।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 Yamaha MT-09 को 2024 के स्प्रिंग सीजन में ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, भारत में लॉन्च को लेकर कोई टाइमलाइन का ऐलान नहीं किया गया है। MT-09 की पहली झलक में यह पहले से ज्यादा आक्रामक और तेज दिखती है। इसकी हेडलैंप यूनिट काफी स्लीक है और 2 एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप्स दिए गए हैं।

2024 Yamaha MT-09 में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक है, जबकि टेल सेक्शन काफी फ्रेस और मजबूत है। इसमें अब एक नया 5-इंच फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा है और अब कनेक्टिविटी फीचर्स और मोबाइल इक्युपमेंट को चार्ज करने के लिए टाइप-सी सॉकेट मौजूद है। इसको राइड कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल भी जोड़ा गया  है। नई MT-09 को 5 राइडिंग मोड- 3 प्रीसेट और 2 कस्टमाइजेबल मिलेगा।

इंजन और स्पेसिफिकेशन

2024 MT-09 में पावर के लिए 890 cc, CP3, तीन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह 10,000 आरपीएम पर 117.3 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 93 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स एक 6-स्पीड यूनिट है, जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सस्पेंशन ट्यूनिंग को दोबारा ट्यून किया गया है। अब ये आगे से थोड़ा कम कठोर है और इंजन सस्पेंशन अब अधिक कठोर है। डैम्पिंग स्पेशिफिकेशन और पीछे के सस्पेंशन को भी बदल दिया गया है। कंपनी अब ब्रिजस्टोन बैटलैक्स हाइपरस्पोर्ट S23 टायर का उपयोग कर रही है। टायर नए 17-इंच स्पिनफोर्ज्ड एल्यूमीनियम व्हील के साथ आते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...