1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. लोगों की भीड़ समेटे बसेरा का फर्स्ट ऑफिशियल पोस्टर हुआ रिलीज़

लोगों की भीड़ समेटे बसेरा का फर्स्ट ऑफिशियल पोस्टर हुआ रिलीज़

जयंत फिल्म्स एन्ड इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म बसेरा का फ़र्स्ट ऑफिसियल पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है । फतेहपुर के सिविल लाइंस स्थित होटल भूमि में एक कार्यक्रम के दौरान फ़िल्म बसेरा का पोस्टर बड़े ही धूमधाम से रिलीज़ किया गया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

First poster of Basera released: जयंत फिल्म्स एन्ड इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म बसेरा का फ़र्स्ट ऑफिसियल पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है । फतेहपुर के सिविल लाइंस स्थित होटल भूमि में एक कार्यक्रम के दौरान फ़िल्म बसेरा का पोस्टर बड़े ही धूमधाम से रिलीज़ किया गया।

पढ़ें :- Mouni Roy Glamorous Photos: ब्लैक शॉर्ट में मौनी रॉय ने काटा गदर, इंटरनेट पर मचा बवाल

इस मौके पर आमंत्रित मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए फ़िल्म के निर्माता जयंत श्रीवास्तव ने बताया कि फ़िल्म बहुत बढ़ियां बन पड़ी है, और जल्द ही इस फ़िल्म को थियेटर में भी रिलीज़ किया जाएगा। अभी के माहौल के हिंसाब से फ़िल्म एकद्दम पारिवारिक पृष्ठभूमि को मद्देनज़र रखकर बनाई गई है।

फ़िल्म में किसी भी प्रकार का कोई द्विअर्थी सम्वाद और गीत संगीत नहीं परोसा गया है । क्योंकि जो टाइटल बसेरा है उसका मतलब ही होता है कि किसी भी इंसान का कोई जब ठिकाना नहीं रहता है और अचानक से उसे कोई सहारा देकर उसे प्रेमपूर्वक बसा दे उसे बसेरा कहा जाता है । अब अपने बसेरा में कोई इंसान कोई गलत काम तो करता नहीं।

इसीलिए इस फ़िल्म के प्रोडक्शन टीम ने अपने टाइटल बसेरा का भरपूर ख्याल रखते हुए एक बेहतरीन पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म बनाने की कोशिश किया है । इस बसेरा के पात्र हैं जयंत श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, गुंजन पंत,सिद्धार्थ सौरव, विमल पांडेय, आनंद देव मिश्रा,इन्द्रसेन यादव, ज्योति मिश्रा,अनु पांडेय, डॉली गुप्ता, संजू सोलंकी, मयंक, भूटाली, प्रदीप,राजू, संतोष,अमित, पूजा व आर चन्द्रा।

पढ़ें :- VIDEO: सेट पर शाहरुख खान की कार का हुआ था बड़ा एक्सीडेंट, मेकर्स को झेलना पड़ा 2.6 करोड़ का नुकसान

शिखा श्रीवास्तव प्रस्तुत फ़िल्म बसेरा के लेखक व निर्देशक हैं अवधेश वर्मा, संगीत अमन श्लोक का है, गीत लिखे हैं प्यारेलाल यादव, विनोद श्रीवास्तव व शेखर मधुर ने । संकलन धरम सोनी ने किया है । छायांकन अनिल भोला ने किया है वहीं कोरियोग्राफर हैं विवेक थापा, फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन उमंग बॉलीवुड स्टूडियो में हुआ है वहीं एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अखिलेश जायसवाल हैं । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...