ज्यादा काम करने से थकान तो पड़ ही जाती है फिर चाहे वह शरीर हो या फिर शरीर का काई सा भी पार्ट थकान से मन में और पूरे शरीर में सिर्फ अराम ही अराम दिखता है। लेकिन शरीर के थकान के समय तो आप अराम कर लेते हैं लेकिन जब आंखों से ज्यादा काम लिया जाता है।
लखनऊ: ज्यादा काम करने से थकान तो पड़ ही जाती है फिर चाहे वह शरीर हो या फिर शरीर का काई सा भी पार्ट थकान से मन में और पूरे शरीर में सिर्फ अराम ही अराम दिखता है। लेकिन शरीर के थकान के समय तो आप अराम कर लेते हैं लेकिन जब आंखों से ज्यादा काम लिया जाता है।
उसे अराम कैसे दिलवायें यह अक्सर नींद न पूरी होना या काम का प्रशेर अधिक होने से हमारी आंखे थकी-थकी लगने लगती है जिससे हमारे चेहरे की भी खुबशूरती पर भी असर अपड़ता है।तो चलिए आज हम आपसे कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपनी आंखों में चमक ला सकती हैं…
अगर आंखों में थकान महसूस हो रही है या फिर आंखे थकी-थकी सी लग रही है तो इसे छुपाने के लिए आप आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं इसके लिए आप अपनी आईब्रो को पेंसिल के साथ भरें।
खीरा भी ऐसे समय में काफी फायदेमंद होता है इसके इस्तेमाल के लिए आप खीरे को स्लाइस के रूप में काट लें इससे आंखों की थकान दूर की जा सकती हैं।