HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Follow These Tips: टंकी का पानी चिलचिलाती धूम में भी रहेगा ठंडा ठंडा कूल कूल, अपनाएं ये टिप्स

Follow These Tips: टंकी का पानी चिलचिलाती धूम में भी रहेगा ठंडा ठंडा कूल कूल, अपनाएं ये टिप्स

आमतौर पर घर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए घरों की छतों पर पानी की टंकियां रखी जाती है। सूरज की सीधी धूप टंकी पर ही पड़ती है नतीजा ये होता है...

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Ways to cool the water tank of the house in summer: आमतौर पर घर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए घरों की छतों पर पानी की टंकियां रखी जाती है। सूरज की सीधी धूप टंकी पर ही पड़ती है नतीजा ये होता है कि पानी खूब गर्म हो जाता है मानो गैस पर उबाल कर रखा गया हो।

पढ़ें :- सुबह खाली पेट अमरुद के पत्तों का सेवन देता है शरीर को ये कमाल के फायदे, इसके पाउडर के भी है कई फायदे

घरों में काम काज भी टंकी के पानी (water tank of the house) से ही होते हैं। ऐसे में गर्म गर्म पानी से चिलचिलाती गर्मी में काफी दिक्कत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिससे आपकी टंकी का पानी एकदम ठंडा ठंडा रहेगा।

water tank

वॉटर टैंक को ठंडा (water tank) रखने के लिए आप टंकी पर लाइट कलर का पेंट अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, गाढ़ा रंग गर्मी को तेजी से एब्जॉर्ब करता है, जिससे टंकी जल्दी गर्म हो जाती है। ऐसे में आप टंकी पर हल्के रंग का पेंट लगा सकते हैं। इससे धूप टंकी पर बेअसर साबित होगी और टंकी का पानी लम्बे समय तक ठंडा रहेगा।

water tank

पढ़ें :- Smartphones Launching This Week: रेडमी-मोटोरोला से लेकर वनप्लस तक कई ब्रांड इस सप्ताह लॉन्च करेंगे फोन; चेक करें लिस्ट

टंकी के साथ-साथ पाइप के कारण भी पानी गर्म हो जाता है। ऐसे में पाइप को धूप से बचाने के लिए आप पेपर या कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, मार्केट में भी ओवर हीट को रोकने वाले कवर आसानी से मिल जाते हैं।

ऐसे में पाइप पर कवर लगाकर आप वॉटर टैंक (water tank) के पानी को ठंडा रख सकते हैं। गर्मियों में छत पर टंकी रखने के कारण इसका पानी गर्म हो जाता है। ऐसे में आप वॉटर टैंक की लोकेशन को शिफ्ट कर सकते हैं।

इसके लिए किसी छाया वाली जगह का चुनाव करें, जिससे टंकी पर धूप नहीं पड़ेगी और पानी का तापमान लम्बे समय तक कम रहेगा। गर्मियों में पानी की टंकी पर लगातार धूप पड़ने की वजह से इसका पानी बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। ऐसे में टंकी के ऊपर शेड का इंतजाम कर दें। इससे टंकी गर्म नहीं होगी और पानी नॉर्मल बना रहेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...