बहराइच में पिछले साल ही तरह इस साल भी भेड़िये का आतंक देखने को मिल रहा है। भेड़ियों ने इस तरह तूफान मचाया है की गाँव वालों का जीना तक दुश्वार हो गया है।अब वहीं बहराइच के मंझारा तौकली से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के प्यारे पुर गांव में भेड़िए के हमले में एक बच्चे एवं दंपत्ति की मौत हो गयी। इसके बाद आवेश में आकर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। बता दें कि ये घटना 30 सितंबर की देर रात को हुई जहां इस घटना के बाद जांच के लिए पहुंची टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों से हाथापाई की गई।
बहराइच में पिछले साल ही तरह इस साल भी भेड़िये का आतंक देखने को मिल रहा है। भेड़ियों ने इस तरह तूफान मचाया है की गाँव वालों का जीना तक दुश्वार हो गया है। अब वहीं बहराइच के मंझारा तौकली से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के प्यारे पुर गांव में भेड़िए के हमले में एक बच्चे एवं दंपत्ति की मौत हो गयी। इसके बाद आवेश में आकर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। बता दें कि ये घटना 30 सितंबर की देर रात को हुई जहां इस घटना के बाद जांच के लिए पहुंची टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों से हाथापाई की गई।
सिर्फ इतना ही नहीं आक्रोश में आकर गाँव वाले विभाग के दो वाहनों में तोड़फोड़ किए । इस मामले में बुधवार देर शाम कैसरगंज थाने में हल्का दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अशोक कुमार सहित चार नामजद और 12 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी अशोक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में भेड़िए के हमले लगातार हो रहे हैं, लेकिन वन विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसे साथ ग्रामीणों ने कहा कि विभाग केवल औपचारिकता निभा रहा है, जिससे उनमें भारी आक्रोश है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है। इस तरह से सलूक ने बाद आधिकारियों ने गाँव वालों से शांति बनाकर रखने की अपील कि है।