1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएम मोदी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा भी देश की क़ीमत पर व्यक्तिगत प्रचार-प्रसार और ख़ुद के महिमामंडन का साधन बन कर रह गई : जयराम रमेश

पीएम मोदी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा भी देश की क़ीमत पर व्यक्तिगत प्रचार-प्रसार और ख़ुद के महिमामंडन का साधन बन कर रह गई : जयराम रमेश

बीते 11 जनवरी को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) के तरफ से अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधन के दौरान जो बातें कही वे मोदी सरकार (Modi Government) में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) परिवेश के कमज़ोर होने की काफ़ी महत्वपूर्ण समय पर याद दिलाती हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव (संचार) व संसद सदस्य जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शनिवार को पार्टी के सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर एक प्रेस नोट जारी कर बीते 11 जनवरी को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) के तरफ से अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधन के दौरान जो बातें कही वे मोदी सरकार (Modi Government) में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) परिवेश के कमज़ोर होने की काफ़ी महत्वपूर्ण समय पर याद दिलाती हैं। जनरल पांडे ने कहा कि हमारा प्रयास 2020 के बीच से पहले जैसी स्थिति पर वापस जाने के लिए बातचीत (चीन के साथ) जारी रखने का है। उनकी यह टिप्पणी याद दिलाती है कि घुसपैठ के लगभग चार साल बाद भी चीनी भारतीय सैनिकों को लद्दाख में 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र तक जाने से रोक रहे हैं।

पढ़ें :- मोदी जी देश की संपत्ति अपने मित्रों को सौंप रहे हैं जिसके चलते रोजगार की सुरक्षा ख़त्म हो गई है: प्रियंका गांधी

उन्होंने कहा कि “राजौरी-पुंछ में आतंकवादी गतिविधियों में बढोत्तरी देखी गई है” और “सीमा पार से राजौरी-पुंछ सेक्टर में आतंकवादी ढांचे को समर्थन जारी है।” इससे साफ़ होता है कि सीमा पार से आतंकवाद का ख़तरा बरकरार है। नोटबंदी या जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा ख़त्म करके आतंकवाद को ख़त्म करने का दावा पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ है। 5 अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों में 160 से अधिक जवान मारे गए हैं। हमारे जवानों पर हाल ही में 12 जनवरी को पुंछ में हमला हुआ है, लेकिन सौभाग्य की बात है कि इस बार कोई गंभीर नुक़सान नहीं हुआ।

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर साधा निशाना, कहा-आपकी नीतियों से गरीब झुलस गए हैं

जयराम रमेश (Jairam Ramesh)  ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 19 जून 2020 को चीन को दी गई क्लीन चिट – जब उन्होंने कहा था “न कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है। हमारे शहीद जवानों का अपमान था। उस क्लीन चिट की वजह से ही 18 दौर की वार्ता के बावजूद 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर चीनी नियंत्रण जारी है। लेह के पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत एक पेपर में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भारत अब 65 पेट्रोलिंग पॉइंट्स में से 26 तक नहीं जा सकता है। ये वे पेट्रोलिंग प्वाइंट्स हैं, जहां भारतीय सेना के जवान 2020 से पहले तक बिना किसी रोक-टोक के पेट्रोलिंग किया करते थे। आज रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देपसांग और डेमचोक जैसे क्षेत्र भी भारतीय सैनिकों की पहुंच से दूर हैं।

जयराम रमेश (Jairam Ramesh)  ने कहा कि इस बीच चीन हमारे पड़ोस में भी अपनी पकड़ मज़बूत कर रहा है। सबसे ताज़ा उदाहरण यह है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Maldives President Mohammed Muizzu) भारत से पहले चीन का दौरा करने वाले वहां के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh)  ने कहा कि हमारे क़रीबी सहयोगियों में से एक भूटान में भी चीन लगातार दखलंदाजी कर रहा है। ऐसा लगता है जैसे प्रधानमंत्री ये मानते हैं कि समुद्र तट पर घूमना और सोशल मीडिया पर अभियान चलाना देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए की जाने वाली वास्तविक कार्रवाइयों के विकल्प हैं। ये सब तब हो रहा है जब चांग चुंग-लिंग और नासिर अली शाबान अहली जैसे व्यक्तियों को प्रधानमंत्री के क़रीबी मित्र द्वारा नियंत्रित महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में संदिग्ध भूमिका निभाने की इजाज़त दी गई है, वो भी बिना कोई सवाल पूछे।

जयराम रमेश (Jairam Ramesh)   ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के प्रति मोदी सरकार (Modi Government) का संवेदनहीन रवैया, जिसे वह केवल चुनावी लाभ के चश्मे से देखती है। पूर्व सेना प्रमुख एमएम नरवणे (Former army chief MM Naravane) की पुस्तक में हुए खुलासे में भी सामने आया था। जिसमें उन्होंने बताया है कि अग्निपथ योजना से सेना आश्चर्यचकित थी और नौसेना और वायु सेना के लिए यह एक झटके की तरह था। उन्होंने कहा कि इन सभी उदाहरणों से साफ़ होता है कि प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) भी देश की क़ीमत पर व्यक्तिगत प्रचार-प्रसार और ख़ुद के महिमामंडन का एक साधन बन कर रह गई है।

 

पढ़ें :- कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं...पीएम मोदी ने साधा निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...