भाजपा के पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि आगरा बाह मार्ग पर गोवर्धन कोल्ड स्टोर के पास उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी और ट्रैक्टर में भिड़ंत हुई थी।
आगरा। भाजपा के पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि आगरा बाह मार्ग पर गोवर्धन कोल्ड स्टोर के पास उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी और ट्रैक्टर में भिड़ंत हुई थी।
इस घटना को लेकर उनका कहा कि ऐसा लगता है कि यह हमला राजनीतिक द्वेष के कारण कराया गया था। वहीं उन्होंने अधिकारियों से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी उठाई।
आपको बता दें बुधवार को भाजपा के पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया की फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं गाड़ी में बैठे पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया, चालक व ट्रैक्टर चालक इस हादसे में चोटिल हो गए। प्रभु दयाल कठेरिया का कहना है कि जिस तरीके से उनकी गाड़ी में टक्कर मारी है उससे साफ है कि उनकी जान लेने की कोशिश की गई थी।