हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह कोरोना पाजिटिव पाये गए हैं। इसके बाद मंगलवार सुबह चंडीगढ़ लाया गया जहां उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह कोरोना पाजिटिव पाये गए हैं। इसके बाद मंगलवार सुबह चंडीगढ़ लाया गया जहां उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनके पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि श्री सिंह कोरोना पाजिटिव होने के बाद उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत को देखते हुये उन्हें प्राइवेट वाहन से मैक्स अस्पताल ले जाया गया । आईजीएमसी के डाक्टरों की टीम ने कल शाम उनकी जांच की ।
श्री सिंह सोलन जिले की अर्की विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। गुर्दे की बीमारी से पीड़ित होने के कारण उन्हें नियमित तौर पर डायलेससिस कराना पड़ता है। उन्होंने हाल में कोविड वेक्सीन लगवाई । स्वास्थ्य कारणों से अब वह सक्रिय राजनीति में नहीं हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। बता दें कि उनका बेटा विक्रमादित्य भी कोरोना पाजिटिव है।