HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी के दौरान सदन में हंसने पर ट्रोल हुए पूर्वमंत्री हर्षवर्धन, तो अब सफाई में लिखी लंबी चिट्ठी

रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी के दौरान सदन में हंसने पर ट्रोल हुए पूर्वमंत्री हर्षवर्धन, तो अब सफाई में लिखी लंबी चिट्ठी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने 21 सितंबर को संसदीय परंपराओं को तार-तार करते हुए पार्लियामेंट में आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने BSP सांसद दानिश अली (Danish Ali) को लेकर कई अपमानजनक बातें कर रहे थे। इस दौरान उनके पीछे बैठे BJP के ही सांसद और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंसते हुए नजर आए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बसपा सांसद दानिश अली पर टिप्पणी से देश में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है।  भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने 21 सितंबर को संसदीय परंपराओं को तार-तार करते हुए पार्लियामेंट में आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने BSP सांसद दानिश अली (Danish Ali) को लेकर कई अपमानजनक बातें कर रहे थे। इस दौरान उनके पीछे बैठे BJP के ही सांसद और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंसते हुए नजर आए। जब लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लिखना शुरू किया तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वे दुखी और अपमानित महसूस कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनका नाम घसीटा है। उन्होंने यह भी लिखा कि सदन में जो अराजकता हुई थी, उसे हम स्पष्ट रूप से नहीं सुन सके कि कौन क्या कह रहा था?

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी

लोकसभा में बैठे हुए बयान पर हंसने वाले डॉ. हर्ष वर्धन सिंह भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। ट्रोल होने पर भाजपा सांसद की टिप्पणी के एक दिन बाद डॉ. हर्ष वर्धन का का स्पष्टीकरण आया है। हर्ष वर्धन ने कहा कि मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से पूछता हूं जो आज सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लिख रहे हैं, क्या वे वास्तव में मानते हैं कि मैं कभी भी ऐसी अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल में भागीदार बन सकता हूं जो किसी एक समुदाय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाती हो ?

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने X (पूर्व में Twitter) पर लिखा कि पिछले तीस वर्षों के सार्वजनिक जीवन में, मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लाखों मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ, अथवा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के सहयोगियों के साथ, मिलकर काम किया है। चांदनी चौक की ऐतिहासिक गलियों में फाटक तेलियान, तुर्कमान गेट में पैदा हुआ, यहीं पला-बढ़ा।

उन्होंने आगे लिखा कि अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ खेलते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं दृढ़ विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सभी मुस्लिम भाई-बहन जो कभी भी मेरे संपर्क में रहे, वे मेरी भावनाओं, व्यवहार और मेरे आचरण की पुष्टि करने में तनिक भी नहीं हिचकेंगे।

घटना से आहत हुआ हूं : भाजपा सांसद

मैं चांदनी चौक के प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में जीतकर बहुत खुश हूँ और यदि सभी समुदायों के लोगों ने मेरा समर्थन नहीं किया होता तो ऐसा कभी संभव नहीं हो पाता। इस घटना से मैं अत्यधिक आहत हुआ हूं कि निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ लोगों ने बेवजह मेरा नाम इस प्रकरण में घसीटा है।

पढ़ें :- UP News : कन्नौज और कानपुर में 10 मई को राहुल गांधी-अखिलेश यादव करेंगे संयुक्त जनसभा

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...