HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ पत्रकार Chandan Mitra का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ पत्रकार Chandan Mitra का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

पायनियर के संपादक (Pioneer Editor) और पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ चंदन मित्रा (Former Rajya Sabha MP Dr Chandan Mitra) का बुधवार देर रात निधन हो गया है । डॉ मित्रा के निधन की जानकारी राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता (BJP leader Swapan Dasgupta) ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त- पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पायनियर के संपादक (Pioneer Editor) और पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ चंदन मित्रा (Former Rajya Sabha MP Dr Chandan Mitra) का बुधवार देर रात निधन हो गया है । डॉ मित्रा के निधन की जानकारी राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता (BJP leader Swapan Dasgupta) ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त- पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया है। हम ला मार्टिनियर (La martinier) के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड (St. Stephen’s and Oxford) गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता( journalism) में शामिल हुए और अयोध्या और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया।

पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी

चंदन मित्रा (Chandan Mitra) के निधन पर पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उनको तेज दिमाग और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।

पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...