Free Scooty Yojana 2022: योगी सरकार लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लड़कियों के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए बड़ा चुनावी वाद किया था। इसके तहत लड़कियों को फ्री में स्कूटी देने वादा भी शामिल था।
Free Scooty Yojana 2022: योगी सरकार लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लड़कियों के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए बड़ा चुनावी वाद किया था। इसके तहत लड़कियों को फ्री में स्कूटी देने वादा भी शामिल था।
बता दें कि लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारें अपने-अपने स्तर पर भी कई तरह की योजनाएं चला रही हैं, जिनका सीधा फायदा लड़कियों को दिया जा रहा है। जैसे- एक योजना है रानी लक्ष्मी बाई योजना, जिसे यूपी में रहने वाली लड़कियों के लिए जल्द शुरू किया जाएगा। तो चलिए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से सब कुछ बताते हैं।
योजना के बारे में जानिए
बता दें कि इस योजना का नाम है रानी लक्ष्मी बाई योजना, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहां की लड़कियों के लिए जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की लड़कियों को मुफ्त स्कूटी प्रदान की जाएगी। इस योजना के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने घोषणा पत्र में जानकारी दी थी।
जानें किन्हें मिलेगी स्कूटी?
सरकार द्वारा रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्राओं को मुफ्त स्कूटी प्रदान की जाएगी। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्धेश्य से इस योजना को शुरू किया जाएगा।
इस योजना का लाभ राजकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के अलावा निजी विश्वविद्यालय की छात्राओं को भी मिलेगा। हालांकि, इस योजना के लिए आवेदन करने की आधिकारिक जानकारी सरकार की तरफ से नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे जल्द ही शुरू किया जा सकता है।
जानें कैसे होगा आवेदन?
जैसे ही सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलेगी, ठीक वैसे ही पात्र छात्राएं विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
आधार कार्ड
मूल निवासी प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
पासपोर्ड साइज फोटो
शैक्षिक दस्तावेज।