प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की शुरुआत हो गई है. देश-दुनिया से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं पहला शाही स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) के दिन होगा.
Bollywood Stars at Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की शुरुआत हो गई है. देश-दुनिया से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं पहला शाही स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) के दिन होगा.
इस दिन सबसे पहले नागा साधु संगम में स्नान करते हैं. उनके बाद आम लोग स्नान कर सकते हैं. बता दें, कुंभ में शामिल होने के लिए इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचने वाले हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पहले भी बॉलीवुड की कुछ हसीनाएं कुंभ में स्नान कर चुकी हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.
शिल्पा शेट्टी हर एक त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाती है और काफी धार्मिक भी हैं. एक्ट्रेस साल 2013 में कुंभ स्नान करने पहुंची थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा साल 2013 में कुंभ पहुंची थी. एक्ट्रेस ने संगम में डुबकी लगाई थी, उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
इस लिस्ट में पहला नाम उस एक्ट्रेस का है जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. जी हां, एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत भी कुंभ में शामिल हो चुकी हैं. एक्ट्रेस साल 2019 में कुंभ में स्नान करने पहुंची थी, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. इस दौरान एक्ट्रोस को मांग में सिंदूर लगाए देखा गया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी की एक्ट्रेस भी कुंभ के मेले में डुबकी लगा चुकी है. उन्होंने खुद स्नान करने की फोटोज शेयर की थीं.