शादी हो या पार्टी, डांस के बिना हर सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है. सोशल मीडिया पर तो इन दिनों डांस वीडियो की भरमार है. आए दिन तमाम मजेदार डांस वीडियो (Funny Dance Video) वायरल होते रहते हैं.
Funny Dance Video: शादी हो या पार्टी, डांस के बिना हर सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है. सोशल मीडिया पर तो इन दिनों डांस वीडियो की भरमार है. आए दिन तमाम मजेदार डांस वीडियो (Funny Dance Video) वायरल होते रहते हैं.
जिनमें से कुछ तो ऐसे होते हैं जिनकी तारीफ करते लोग थकते नहीं और कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते. ऐसा ही एक मजेदार डांस वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी इस डांस को खूब एन्जॉय करेंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी में बहुत से मेहमान आए हैं और सभी स्टेज के सामने लगी कुर्सियों पर बैठे हैं. वहीं पास ही स फ्लोर बना है जहां एक शख्स कोट पैंट पहने बड़ी तेजी से बप्पी लहरी के पॉप्युलर सॉन्ग जिमी जिमी पर दौड़कर दौड़कर चक्कर लगा रहा है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bihar के गालीबाज ‘IAS’ का ‘Video Viral’, प्रदेश की जनता और प्रशासनिक अधिकारियों को दे रहे हैं जमकर गाली
आसपास कुछ लोग खड़े हैं, जो शख्स के इस चक्कर लगाने वाले डांस पर तालियां भी बजा रहे हैं. चक्कर लगाते लगाते शख्स बीच में आ जाता है और फिर बड़े एनर्जेटिक अंदाज़ में डांस करने लग जाता है.