G20 Summit 2023 : कांग्रेस (Congress) ने जी-20 सम्मेलन (G20 Summit) से पहले केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश (General Secretary Jairam Ramesh) ने दावा किया है कि जी-20 समिट (G20 Summit) के लिए नौ सितंबर को होने वाले रात्रि भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन (President's House) की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' (President of India) को बदला गया है।
G20 Summit 2023 : कांग्रेस (Congress) ने जी-20 सम्मेलन (G20 Summit) से पहले केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश (General Secretary Jairam Ramesh) ने दावा किया है कि जी-20 समिट (G20 Summit) के लिए नौ सितंबर को होने वाले रात्रि भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन (President’s House) की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ (President of India) को बदला गया है। रमेश का दावा है कि इसमें इंडिया शब्द को हटाया गया है और ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ (President of India) का इस्तेमाल किया गया है।
Mr. Modi can continue to distort history and divide India, that is Bharat, that is a Union of States. But we will not be deterred.
After all, what is the objective of INDIA parties?
It is BHARAT—Bring Harmony, Amity, Reconciliation And Trust.
Judega BHARAT
Jeetega INDIA! https://t.co/L0gsXUEEEKपढ़ें :- बेंगलुरु की विशेष कोर्ट के आदेश पर FIR में आरोपी नंबर-1 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को तुरंत देना चाहिए इस्तीफा : जयराम रमेश
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 5, 2023
जयराम रमेश ने ट्वीट में संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि इसके अनुच्छेद 1 में कहा गया है कि भारत, जो कि इंडिया था, वह राज्यों का संघ है। लेकिन अब तो राज्यों के संघ पर भी हमला किया जा रहा है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) की तरफ से सरकार के कदम का बचाव किया गया है। उन्होंने प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (President of India) की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत (President of India) शब्द का प्रयोग किए जाने पर कहा कि रिपब्लिक ऑफ भारत (Republic of India) – खुशी और गर्व है कि हमारी सभ्यता साहसपूर्वक अमृत काल की ओर आगे बढ़ रही है।
अब तक यह परंपरा थी कि सभी आधिकरिक दस्तावेजों में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ (President of India) शब्द का प्रयोग किया जाता था। यह पहला मौका है जब ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ (President of India) शब्द का प्रयोग किया गया है। जी20 सम्मेलन (G20 Summit) नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में होना है, जिसके चलते सभी 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आएंगे। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) सभी अतिथियों को नौ सितंबर को राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज देंगी।