शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हर साल बप्पा को अपने घर लाती हैं। इस साल भी वह बप्पा को अपने घर लाईं हैं। शिल्पा जितना अपने काम को महत्व देती हैं, उतना ही वो धार्मिक चीजों को भी महत्व देती हैं।
Ganesh Chaturthi 2022: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हर साल बप्पा को अपने घर लाती हैं। इस साल भी वह बप्पा को अपने घर लाईं हैं। शिल्पा जितना अपने काम को महत्व देती हैं, उतना ही वो धार्मिक चीजों को भी महत्व देती हैं।
दरअसल, बप्पा से लेकर माता दुर्गा तक के लिए उनकी आस्था रही है। अब इसी का उदहारण हाल ही में देखने को मिला है। एक्ट्रेस गणेश चतुर्थी (2022 Ganesh Chaturthi) की रस्मों को निभाते हुए नजर आईं हैं।
आप सभी को बता दें कि गणेश चतुर्थी के पर्व को अब आने में ज्यादा समय नहीं है। कल यानी 31 अगस्त से पर्व ( 2022 Ganesh Chaturthi) की शुरूआत हो जाएगी, जिसके चलते लोग बप्पा की मूर्ति घर में पूरी रस्मों के साथ लेकर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
इसी लिस्ट में शिल्पा शेट्टी शामिल है जिन्होंने हर साल की तरह गणेश भगवान का स्वागत किया है। दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी पूजा पाठ के बीच में अपनी चोट भी बीच में नहीं आने दी है।
हालांकि उन्होंने (Shilpa Shetty)अपनी चोट को साइड में रखते हुए अपनी आस्था को आगे रखा है और वह बप्पा के स्वागत में खूब झूमी। उनके फोटोज और उनके वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। काम के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस के पास कई फ़िल्में हैं जिनमे वह धमाका करने वाली हैं।