Gangster Nilesh Rai: बिहार के गैंगस्टर नीलेश राय (Gangster Nilesh Rai) को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया गया है। यह एनकाउंटर मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में बुधवार रात को हुआ। नीलेश पर हत्या, लूट और जबरन वसूली समेत 16 मामले दर्ज थे।
Gangster Nilesh Rai: बिहार के गैंगस्टर नीलेश राय (Gangster Nilesh Rai) को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया गया है। यह एनकाउंटर मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में बुधवार रात को हुआ। नीलेश पर हत्या, लूट और जबरन वसूली समेत 16 मामले दर्ज थे।
अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले नीलेश राय के खिलाफ हत्या, लूट और जबरन वसूली समेत 16 केस दर्ज थे। उस पर सवा लो लाख का इनाम घोषित था। यश ने आगे कहा कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार एसटीएफ के एक जॉइंट ऑपरेशन में मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में अपराधियों के साथ एनकाउंटर हुआ।
उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में बिहार का कुख्यात अपराधी नीलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले 24 फरवरी, 2024 को बेगूसराय में छापेमारी के दौरान राय ने राय ने अपने साथियों के साथ पुलिस की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की थी और भाग निकला था। उस घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।