आदर्श नगर पंचायत सोनौली कस्बा में साफ-सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। नगर पंचायत प्रशासन अभियान चलाकर साफ सफाई के दावे कर रहा है। लेकिन कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर पर फेंका गया कूड़ा-कचरा नगर पंचायत प्रशासन कब दावों की पोल खोल रहा है। मार्ग पर फैले कचरे में भोजन तलाशने छुट्टा पशुओं का झुंड जुट रहा है।
सोनौली महराजगंज:: आदर्श नगर पंचायत सोनौली कस्बा में साफ-सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। नगर पंचायत प्रशासन अभियान चलाकर साफ सफाई के दावे कर रहा है। लेकिन कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर पर फेंका गया कूड़ा-कचरा नगर पंचायत प्रशासन कब दावों की पोल खोल रहा है। मार्ग पर फैले कचरे में भोजन तलाशने छुट्टा पशुओं का झुंड जुट रहा है।
जिससे मार्ग पर जाम लग रहा है और हादसे की संभावना भी हो जा रही है। नागरिकों का कहना है कूड़ा सफाई कर्मी व नगर पंचायत प्रशासन के लापरवाही से सड़क पर डंप हो रहा है।
नगर पंचायत सोनौली से मिले आंकड़ों के अनुसार
सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 61 सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। जो कि प्रति माह 640500 रुपए वेतन लेते हैं। दो मैजिक, दो ई रिक्शा, दो ट्रैक्टर ट्राली, 25 ठेला से कूड़ा निस्तारण व साफ-सफाई में लगी रहती है।
बावजूद इसके सड़क पर फेंके जा रहे कचरे ने नगर पंचायत प्रशासन के सफाई के दावे की पोल खोल दी है।
ईओ राजनाथ यादव सोनौली का कहना है कि सोनौली कस्बे के वार्डों में निरंतर साफ -सफाई कराई जाती है। लापरवाही सफाईकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।