HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Garlic Mushroom Recipe: सर्दियों में बढ़ रहा है वजन, तो घर में बनाए गार्लिक मशरूम

Garlic Mushroom Recipe: सर्दियों में बढ़ रहा है वजन, तो घर में बनाए गार्लिक मशरूम

सर्दियों में कुछ अच्छा और लजीज लेकिन हल्का डिनर का ऑप्शन अगर आप खोज रहे हैं तो गार्लिक मशरूम बना सकते हैं। जी हाँ और अगर आप वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप गार्लिक मशरूम बना सकते हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Garlic Mushroom Recipe: सर्दियों का मौसम आते ही हर किसी को खाने का ख़ास ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि इस मौसम में लोग ठंढ की वजह से योग या व्यायायाम काम कर पाते हैं और खाने का स्वाद ज्यादा लेते हैं यही कारण है कि सर्दियों में लोगों का वजन बढ़ जाता है.

पढ़ें :- Low BP की समस्या बन सकती है हार्ट अटैक या स्ट्रोक का कारण, छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

सर्दियों में कुछ अच्छा और लजीज लेकिन हल्का डिनर का ऑप्शन अगर आप खोज रहे हैं तो गार्लिक मशरूम बना सकते हैं। जी हाँ और अगर आप वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप गार्लिक मशरूम बना सकते हैं।

गार्लिक मशरूम बनाने के लिए सामग्री

  • बटन मशरूम
  • सरसों का तेल या ऑलिव ऑइल
  • बटर
  • काली मिर्च कुटी हुई
  • चिली फ्लेक्स
  • लहसुन
  • फ्रेश हरा धनिया
  • ऑरिगैनो
  • बारीक कटा प्याज
  • नमक

गार्लिक मशरूम बनाने की विधि

सबसे पहले मशरूम को अच्छी तरह धो लें। अब इनको दो टुकड़ों में काट लें। पैन में बटर डालें। इसमें थोड़ा तेल मिला लें वर्ना बटर जल जाएगा। तेल और बटर गरम हो जाए तो तेज आंच पर ही मशरूम दोनों तरफ से फ्राई करें।

जब मशरूम आधे पक जाएं तो इसमें प्याज और लहसुन डाल लें। इसके बाद चिली फ्लेक्स, नमक, ऑरिगैनो और कुटी हुई काली मिर्च डालें। लहसुन, प्याज और मशरूम अच्छी तरह पक जाए तो आंच धीमी कर लें। इसमें ताजा धनिया डालकर सर्व करें। आप इसे चाइनीज फ्लेवर देना चाहते हैं तो सोया सॉस, चिली सॉस, टमैटो सॉस और विनेगर भी डाल सकते हैं।

पढ़ें :- Food Warnings: खराब खाने से हर साल 60 करोड़ लोग हो रहे बीमार; 4 लाख से ज्यादा मौतें

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...