HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gautam Adani दुनिया के चौथे अमीर शख्स, फिर क्यूं SBI से मांगा 15 साल के लिए 14 हजार करोड़ रुपये का लोन

Gautam Adani दुनिया के चौथे अमीर शख्स, फिर क्यूं SBI से मांगा 15 साल के लिए 14 हजार करोड़ रुपये का लोन

अडाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। फोर्ब्स (Forbes) के तरफ से जारी अमीरों की लिस्ट में वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में अपना डंका बजा रहे हों, लेकिन गौतम अडानी समूह (Adani Group)  को गुजरात के मुंद्रा में एक नया प्लांट बनाने के लिए 14,000 करोड़ रुपये की जरूरत है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। फोर्ब्स (Forbes) के तरफ से जारी अमीरों की लिस्ट में वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में अपना डंका बजा रहे हों, लेकिन गौतम अडानी समूह (Adani Group)  को गुजरात के मुंद्रा में एक नया प्लांट बनाने के लिए 14,000 करोड़ रुपये की जरूरत है। इसके लिए समूह ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लोन के लिए संपर्क किया है। मिली जानकारी के अनुसार अडानी समूह (Adani Group) के प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 19,000 करोड़ रुपये हो सकती है।

पढ़ें :- आखिर पुलिस का रवैया इतना असंवेदनशील कैसे? लखीमपुर खीरी पुलिस की कार्यशैली पर प्रियंका मौर्य ने उठाया सवाल

अडाणी ग्रुप ने 15 साल के लिए मांगा लोन

मिंट की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 15 साल के लोन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि एसबीआई लोन (SBI Loan) के लगभग 5,000 करोड़ रुपये अपने खातों में रखेगा। हालांकि, इस मसले पर एसबीआई (SBI)  और अडानी समूह (Adani Group)  की अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के प्रवक्ताओं को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है।

अडाणी ग्रुप ने मार्च में लिया था लोन

इसी साल मार्च माह में अडानी समूह (Adani Group)  ने एसबीआई (SBI)  से नवी मुंबई में एक ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Greenfield International Airport) की परियोजना के लिए 12,770 करोड़ रुपये का लोन भी हासिल किया था। समूह की एक अन्य सहायक कंपनी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (NMIAL) द्वारा यह लोन लिया गया था।

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

जानें अडाणी ग्रुप की मुंद्रा में क्या है योजना

रिपोर्ट के मुताबिक मुंद्रा में कोयले से पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) बनाने के लिए नई सुविधा की योजना बनाई जा रही है। यह प्लांट मुंद्रा में एक पेट्रोकेमिकल क्लस्टर विकसित करने की अडानी समूह की योजना का हिस्सा होने की भी उम्मीद है।

इसकी उत्पादन क्षमता 2,000 किलो टन प्रति वर्ष (KTPA) होगी और यह इमल्शन पीवीसी, सस्पेंशन पीवीसी (PVC) और क्लोरीनयुक्त पीवीसी (PVC) जैसे उत्पाद बनाएगी। कंपनी ने 2021-22 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि मुंद्रा में चरणबद्ध तरीके से 20 लाख मीट्रिक टन पीवीसी (PVC) की कुल क्षमता विकसित की जाएगी। 2,000 केटीपीए परियोजना पहले चरण में पूरी हो जाएगी और इसके 2024 तक चालू होने की उम्मीद है।बता दें कि हाल ही में अडानी समूह (Adani Group)   ने मुंद्रा में एक ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी परियोजना के लिए 6,071 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...