फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी अब दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में 7 वें नंबर पर आ गए हैं। अडानी से पहले अब बिल गेट्स 6वें स्थान, वाॅरेट बफेट 5वें और लैरी एलिसन चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस, दूसरे नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं।
Gautam Adani Networth: देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की मुसीबतें बढ़ गईं हैं। एक ही झटके में अडानी ग्रूप के शेयर धडाम से नीचे गिर गए। यही नहीं उनके नेटवर्थ में भी इसका असर देखने को मिला है। अरबपतियों की लिस्ट में चौथे स्थान से गौतम अडानी खिसक कर सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी के नेटवर्थ में पिछले 24 घंटों में 17.38% से ज्यादा की गिरावट आई है। यानी एक ही दिन में करीबन 20 अरब डाॅलर (1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। गौतम अडानी का नेटवर्थ 98.5 अरब डाॅलर रह गया है। ऐसे मं अब वो अरबपतियों की लिस्ट में काफी पीछे चले गए हैं।
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी अब दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में 7 वें नंबर पर आ गए हैं। अडानी से पहले अब बिल गेट्स 6वें स्थान, वाॅरेट बफेट 5वें और लैरी एलिसन चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस, दूसरे नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं।
जानिए क्या है रिपोर्ट में दावा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप पर कारपोरेट दुनिया की सबसे बड़ी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर शेयरों को मनिप्यूलैशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप है। हालांकि, इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए अडानी समूह ने कानूनी कार्रवाई पर विचार करने की बात कही है।