1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. GBC 4.0 : पीएम मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर परिसर में लगी प्रदर्शनी का किया अवलोकन

GBC 4.0 : पीएम मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर परिसर में लगी प्रदर्शनी का किया अवलोकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony)  में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ कर दिया है। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम पड़ाव होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony)  में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ कर दिया है। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम पड़ाव होगा।

पढ़ें :- अरुण गोविल ने लिखा हमने कैसे आंख बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया? फिर किया डिलीट, विपक्ष बोला-किसका दोहरा चरित्र सामने आया

देश पीएम मोदी के तीसरे और चौथे कार्यकाल में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में जो विकास की आधार शिला रखी गई है। उससे हमारा देश पीएम मोदी के तीसरे और चौथे कार्यकाल में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के आने वाले एक हजार साल के लिए आधार शिला रखने का काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है और पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि पहले राजनेताओं की उद्योगपतियों से मुलाकात को संदेह की नजरों से देखा जाता था पर अब देश के उद्योगपति सरकार के साथ मिलकर विकास के नए द्वार खोल रहे हैं।

पढ़ें :- भारत की यात्रा टालकर चीन पहुंचे एलन मस्क; जानें क्या रही टेस्ला के CEO की मजबूरियां

सीएम योगी, बोले-यूपी विकास और सुशासन से बना रहा है पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने कहा कि आज के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से न सिर्फ देश के विकास को गति मिलेगी बल्कि 34 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आज यूपी सुशासन और विकास से पहचान बना रहा है। आज लोग कहने लगे हैं कि सुरक्षित निवेश मतलब उत्तर प्रदेश।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबूधाबी में मंदिर का शुभारंभ करने को लेकर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आचार्य चाणक्य ने निवेश के बारे में कहा था कि इसके लिए भूमि, जनसंख्या और पूंजी की जरूरत होती है। यूपी में ये सबकुछ मौजूद है।

प्रदेश में अभी तक तीन ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह हो चुके हैं। इससे प्रदेश में युवाओं के लिए लाखों रोजगार की संभावनाएं खुली हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के प्रस्ताव मिल चुके हैं। अब उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) पहुंच कर परिसर में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) , राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) , उप मुख्य्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) , उप मुख्य्मंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं।

पढ़ें :- 'सपा के लोग 'माफिया' की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं और 'फातिहा' पढ़ते हैं,' बरेली में CM योगी ने साधा निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...