HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Benefits of Neem Oil: स्किन की इन समस्याओं से पाएं छुटकारा, डेली स्किन केयर रुटीन में शामिल करें नीम का तेल

Benefits of Neem Oil: स्किन की इन समस्याओं से पाएं छुटकारा, डेली स्किन केयर रुटीन में शामिल करें नीम का तेल

एक्जिमा में भी फायदा करता है। नीम का तेल कोलेजन को बढ़ाता है और झुर्रियों से छुटकारा दिलाता है। साथ ही स्किन को समय से पहले बुढ़ा होने से भी बचाता है। इसके फैटी एसिड स्किन के लिए पोषण प्रदान करते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Neem Oil:  नीम औषधिय गुणों से भरपूर होती है। इसका तेल स्किन केयर और स्किन से संबंधित प्राब्लम्स में किया जाता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और सूजन रोधी क्वालिटी पायी जाती है। इसलिए इसका यूज एक्ने, लालिमा को कम करने के लिए किया जाता है।

पढ़ें :- अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के चक्कर में स्किन में हो जाते हैं Razor Bumps, तो फॉलो करें ये उपाय

एक्जिमा में भी फायदा करता है। नीम का तेल कोलेजन को बढ़ाता है और झुर्रियों से छुटकारा दिलाता है। साथ ही स्किन को समय से पहले बुढ़ा होने से भी बचाता है। इसके फैटी एसिड स्किन के लिए पोषण प्रदान करते है।

Benefits of Neem Oil

लोच और हाइड्रेशन को बढ़ावा देता है। नीम के तेल में हाई एंटीऑक्सीडेंट होते है जो सेलुलर डैमेज का कारण बनने वाली फ्री रेडिकल्स से लड़कर स्किन की समय से पहले उम्र बढ़ने से रोकने में हेल्प करता है।

Benefits of Neem Oil

पढ़ें :- Do not apply these things on your face: भूलकर भी बिना सोचे समझे न लगाएं चेहरे पर ये चीजें, हो सकती हैं स्किन प्रॉब्लम्स

इसके अलावा नीम के तेल में मौजूद प्राकृतिक फैटी एसिड आपकी त्वचा के सीबम को बैलेंस करने में हेल्प कर सकता है। ताकि यब बहुत बहुत अधिक ऑयली या ड्राई न दिखे। आपके माथे,नाक और ठुड्डी एक समान रंगत बनाने में मदद करता है।

स्किन इंफेक्शन से बचाता है। नीम के अर्क का यूज फंगल संक्रमण के इलाज के रुप में किया जाता है।इसके अलावा नीम का तेल क स्किन को नमी बनाए रखता है। साथ ही सनस्क्रीम एजेंट के रुप में भी काम करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...