घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर कुल मतदान 51 प्रतिशत हुआ है। वोटिंग के बाद तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सपा अपनी जीत का दावा कर रही है तो भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है।
Ghosi by-election 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर कुल मतदान 51 प्रतिशत हुआ है। वोटिंग के बाद तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सपा अपनी जीत का दावा कर रही है तो भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है।
इन सबके बीच कहा जा रहा है कि जो भी दल दलित मतदाताओं में सेंध लगाने में सफल हुआ होगा बाजी उसके के हाथ लगेगी। दरअसल, उपचुनाव में बसपा ने यहां पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था। लिहाजा, सपा और भाजपा की नजर दलित वोटरों पर टिकी हुई थी। वहीं, सपा ने सत्तापक्ष पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उनके मतदाताओं को डराने और धमकाने करने का आरोप भी लगाया।
हालांकि, मंगलवार को हुए मतदान में ज्यादातर मतदान केंद्रों पर भीड़ देखने को मिली। शुरुआती दौर में पहचान पत्र और आधार कार्ड के नाम पर मतदाताओं को परेशान करने की शिकायत मिली। लेकिन उसके बाद मतदान सामान्य व्यवस्था के तहत चलता रहा। बता दें कि, लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव को बेहद ही अहम माना जा रहा है। ये मुकाबला NDA बनाम इंडिया की मानी जा रही है।