1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ghosi Bypoll Election 2023 : सपा का आरोप,सीओ BJP एजेंट के रूप में कर रहे हैं काम, स्पेशल डीजी बोले- सब कुछ सामान्य

Ghosi Bypoll Election 2023 : सपा का आरोप,सीओ BJP एजेंट के रूप में कर रहे हैं काम, स्पेशल डीजी बोले- सब कुछ सामान्य

Ghosi Bypoll Election 2023 : मऊ जिले (Mau District) की घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान भाजपा व सपा के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ghosi Bypoll Election 2023 : मऊ जिले (Mau District) की घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान भाजपा व सपा के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

सपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग (Election Commission) से सीओ विनीत सिंह (CO Vineet Singh) को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। सपा ने आरोप लगाया है कि घोसी उपचुनाव (Ghosi Bypoll Election) में सीओ विनीत सिंह (CO Vineet Singh) भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। वह मुस्लिम मतदाताओं का वोटर आईडी और आधार कार्ड छीनकर ले गए और वोट डालने पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग (Election Commission) से संज्ञान लेने और निष्पक्ष चुनाव के लिए सीओ को तत्काल निलंबित करने की अपील की है।

स्पेशल डीजी बोले, कानून व्यवस्था नियंत्रण में

प्रदेश के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार (Special DG Prashant Kumar) का कहना है कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। आयोग से हमें जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन किया जा रहा है। अभी तक हालात बिल्कुल सामान्य हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...