HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Ginger Oil : औषधीय गुणों से युक्त है अदरक, इसका तेल त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है

Ginger Oil : औषधीय गुणों से युक्त है अदरक, इसका तेल त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है

गुणकारी अदरक सर्दियों का राजा है। सेहत को सुरक्षित रखने के साथ यह स्वाद को को चार चांद लगा देता है। आयुर्वेद में इसे रामबाण बताया गया है।  औषधीय गुणों युक्त अदरक संपूर्ण पोषण देता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ginger Oil : गुणकारी अदरक सर्दियों का राजा है। सेहत को सुरक्षित रखने के साथ यह स्वाद को को चार चांद लगा देता है। आयुर्वेद में इसे रामबाण बताया गया है।  औषधीय गुणों युक्त अदरक संपूर्ण पोषण देता है। इसके बिना सर्दियों के व्यंजनों में जायका नहीं आता है। अदरक की तासीर गर्म होती है। अदरक का तेल सेहत और त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है। इसके पोषक तत्व पाचन क्रिया को सहयोग करते है। त्वचा से संबंधित परेशानियां जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे, टैनिंग, जिद्दी झाइयां, झुर्रियां भी धूल-गंदगी, जैसी समस्याओं के लिए अदरक रामबाण हैं।सेहतंद रहने और इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए ये काफी असरदार होता है।

पढ़ें :- सिंपल साड़ी और सूट को दें इन लैंस से दें हैवी और स्टाइलिश लुक

1.अदरक का तेल त्वचा पर मुंहासों के कारण होने वाले दाग-धब्बों से पीछा छुड़ाने में मदद करता है।
2.अदरक के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है।
3.अदरक का तेल मतली या फिर उल्टी की समस्या को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है।
4.गठिया की समस्या में अदरक का तेल भी लाभकारी हो सकता है।
5.त्वचा को पुनर्जीवित करने, डल और बेजान त्वचा में दोबारा से जान डालने के लिए भी आप अदरक का तेल फायदेमंद है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...