1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली में जहर खाकर गर्लफ्रेंड फर्श पर गिरी, पैर से बॉडी हिलाकर बॉयफ्रेंड चेक किया, मर गई क्या?

बरेली में जहर खाकर गर्लफ्रेंड फर्श पर गिरी, पैर से बॉडी हिलाकर बॉयफ्रेंड चेक किया, मर गई क्या?

यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) में मानवता शर्मसार (Humanity Shamed) करने व दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती का प्रेमी से चैटिंग करते-करते विवाद हो गया। इसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ (Poisonous Substance) खाकर जान दे दी। घटना प्रेमनगर इलाके की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बरेली। यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) में मानवता शर्मसार (Humanity Shamed) करने व दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती का प्रेमी से चैटिंग करते-करते विवाद हो गया। इसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ (Poisonous Substance) खाकर जान दे दी। घटना प्रेमनगर इलाके की है। युवती को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

युवती बरेली के फतेहगंज पश्चिमी (Fatehganj West) की रहने वाली थी। बारादरी क्षेत्र (Baradari Area) के कटरा चांद खां (Katra Chand Khan) की मौर्य गली के रहने वाले युवक से उसका प्रेम संबंध था। दोनों पहले साथ में काम करते थे। लेकिन छह महीने पहले युवती ने प्रेमनगर के एक शोरूम में सेल्सगर्ल की नौकरी शुरू कर दी थी। शुक्रवार की सुबह युवती रोज की तरह अपने काम पर पहुंची। वह अपने प्रेमी से चैटिंग कर रही थी। लेकिन इसी बीच, किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। इस बहस के बाद उसने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ (Poisonous Substance in Cold Drink) मिलाकर पी लिया।

घटना सीसीटीवी में कैद

शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। इसमें युवती को जहरीला पदार्थ (Poisonous Substance) खाते हुए साफ देखा जा सकता है। जहरीला पदार्थ पीने के कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह जमीन पर गिर पड़ी। घटना के कुछ देर बाद युवती का प्रेमी भी मौके पर पहुंचा। बातचीत के दौरान जब वह बेहोश होकर जमीन पर गिरी तो प्रेमी उसके शरीर को लात से हिलाते हुए दिखा। यह पूरी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई।

परिजन ने फिर कराया पोस्टमार्टम

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

शनिवार सुबह युवती के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद से आरोपी प्रेमी घर से फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...