HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Bakrid: सवा करोड़ की कीमत वाले बकरे की मौत, शरीर पर लिखा था उर्दू में अल्लाह और मोहम्मद

Bakrid: सवा करोड़ की कीमत वाले बकरे की मौत, शरीर पर लिखा था उर्दू में अल्लाह और मोहम्मद

बकरीद से पहले सवा करोड़ की कीमत वाले बकरे की मौत हो गई। बकरें की खास बात है कि उसके शरीर पर उर्दू में अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ था। बकरे की मौत बीमारी की वजह से हुई है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Eid-Al-Adha 2023: महाराष्ट्र। बकरीद (Bakrid) से पहले सवा करोड़ की कीमत वाले बकरे की मौत हो गई। बकरें की खास बात है कि उसके शरीर पर उर्दू में अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ था। बकरे की मौत बीमारी की वजह से हुई है।

पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को ​सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका

शरीर पर उर्दू में अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ था

महाराष्ट्र के अंबरनाथ में बकरीद से पहले सवा करोड़ की कीमत वाले बकरे शेरु की मौत हो गई। बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए इसे बेचा जाना था। इस बकरे की सबसे बड़ी खासियत थी कि इससे शरीर पर उर्दू में अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ था।

सौ किलो के बकरे शेरु की मौत हो गई

जिसकी वजह से यह बकरा विशेष आकर्षण का केंद्र था। बकरे के मालिक शकील ने इस बकरे शेरु की कीमत एक करोड़ 12 लाख 786 रुपये रखा था। लेकिन बकरीद के त्यौहर से पहले ही सौ किलो के बकरे शेरु की मौत हो गई।

पढ़ें :- अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध प्रदेश कांग्रेस का ATM बन जाएगा : अमित शाह

आपको बता दें कि शकील सिद्धार्थनगर का रहने वाला है। अंबरनाथ स्टेशन के सामने सड़क पर कपड़ा बेचता है। शकील को बकरा और बकरी पालने का शौक है उसकी पाली हुई एक बकरी ने एक बकरे को पैदा किया था।

जिसका नाम शकील ने शेरु रखा था। पैदा होते ही बकरे शेरु की गर्दन पर उर्दू से अल्लाह और मोहम्मद शब्द लिखा हुआ था। इसके सिर्फ दो दांत थे। जबकि शेरु नाम के इस बकरे का वजन सौ किलो था।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...