HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Rate Today: सोने दाम ने फिर छुआ आसमान, यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम का रेट

Gold Rate Today: सोने दाम ने फिर छुआ आसमान, यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम का रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों (Sone ka bhav) में बढ़त देखी जा रही है। सोना फरवरी वायदा 0.18 फीसदी यानी 87 रुपये की तेजी के साथ 48,267 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, चांदी मार्च वायदा 222 रुपये की तेजी के साथ 62,273 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gold Rate Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों (Sone ka bhav) में बढ़त देखी जा रही है। सोना फरवरी वायदा 0.18 फीसदी यानी 87 रुपये की तेजी के साथ 48,267 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, चांदी मार्च वायदा 222 रुपये की तेजी के साथ 62,273 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया।

पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा

आपको बता दें, एक खबर के अनुसार गुरुवार को हॉलिडे-थिन ट्रेड में सोने की कीमतें स्थिर रहीं, क्योंकि कमजोर डॉलर () ने ओमिक्रॉन अध्ययन को प्रोत्साहित करने और वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण के आसपास आशावाद को बढ़ाने के लिए नए सिरे से जोखिम की भूख को बढ़ाया।

धातु रिपोर्ट से पता चला है कि हाजिर सोना 0218 GMT द्वारा 1,806.85 डॉलर प्रति औंस पर थोड़ा बदल गया था. अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत बढ़कर 1,808.20 डॉलर पर था. धातु 0.5 प्रतिशत पर दूसरे साप्ताहिक लाभ के लिए निर्धारित किया गया था।

जाने शहरों में क्या हैं सोने के रेट?

नई दिल्ली

22 कैरेट सोने के रेट 47,290 रु

मुंबई 

22 कैरेट सोने के रेट 46,990 रु

पढ़ें :- डाबर कंपनी पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट, कहा-‘आदतन अपराधी है बाबा रामदेव की पतंजलि, मीलॉर्ड! विज्ञापन पर लगाइए रोक

कोलकाता

22 कैरेट सोने के रेट 47,390 रु

चेन्नई 

22 कैरेट सोने के रेट 45,360 रु

लखनऊ 

22 कैरट के सोने का भाव 46000 रु

 

 

पढ़ें :- Video : राहुल, बोले-लहसुन 400 पार, बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट, कुंभकरणी नींद सो रही मोदी सरकार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...