वैश्विक बाजार में आज gold-Silver के भावों में मजबूती देखी जा रही है। लेकिन, Domestic futures market में सर्राफा की कीमतों में नरमी बनी हुई है।
Gold Price Today, 02 March, 2023 : वैश्विक बाजार में आज gold-Silver के भावों में मजबूती देखी जा रही है। लेकिन, Domestic futures market में सर्राफा की कीमतों में नरमी बनी हुई है। mcx पर सोना अप्रैल वायदा 18 रुपये की गिरावट के साथ 55,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। mcx चांदी मार्च वायदा 158 रुपये की गिरावट के साथ 64,338 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है।
बता दें, बीते कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 55,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था। वहीं, चांदी मार्च वायदा 64, 541 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।
सोने-चांदी के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भाव मजबूत बोले जा रहे हैं। हाजिर सोना 8.16 डॉलर की मजबूती के साथ 1,833.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। हाजिर चांदी में 0.06 डॉलर प्रति औंस की कमजोरी दर्ज की गई है और यह 20.94 डॉलर प्रति औंस पर है।