1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold Price Today : सातवें आसमान पर पहुंचा सोना, फटाफट चेक करें आज का लेटेस्ट रेट

Gold Price Today : सातवें आसमान पर पहुंचा सोना, फटाफट चेक करें आज का लेटेस्ट रेट

Gold Price Today : इस समय बैंड बाजा बारात का दौर जारी है। वेडिंग सीजन (Wedding Season)के शुभ मुहूर्त (Auspicious Time)के बीच सोने चांदी के भाव भी सातवें आसमान पर हैं। 26 जनवरी को वाराणसी में सोने (Gold) का भाव 53,800 रुपये रहा। वहीं बात चांदी (Silver) की करें तो उसकी कीमत भी गुरुवार को स्थिर रही।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gold Price Today : इस समय बैंड बाजा बारात का दौर जारी है। वेडिंग सीजन (Wedding Season)के शुभ मुहूर्त (Auspicious Time)के बीच सोने चांदी के भाव भी सातवें आसमान पर हैं। 26 जनवरी को वाराणसी में सोने (Gold) का भाव 53,800 रुपये रहा। वहीं बात चांदी (Silver) की करें तो उसकी कीमत भी गुरुवार को स्थिर रही। बता दें कि सोने चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है।

पढ़ें :- Gold Price Cut Today : हाई लेवल पर पहुंचने के बाद आज गिरे सोने के भाव, यहां चेक करें ताजा रेट

पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार (Bullion Market)  में 26 जनवरी को सोने (Gold)  की कीमत स्थिर रही। बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 53,800 रुपये रहा। 25 जनवरी को भी सोने (Gold)  की यही कीमत थी। इसके पहले 24 जनवरी को इसका भाव 53,450 रुपये था। वहीं बात 23 जनवरी की करें तो इसकी कीमत 53,350 रुपये थी। 22 जनवरी को भी सोने (Gold)  का यही भाव था। वहीं 21 जनवरी को इसकी कीमत 53,450 रुपये थी। इसके पहले इसकी कीमत 53,100 रुपये थी।

ये है 24 कैरेट का भाव

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 26 जनवरी को इसकी कीमत 59180 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा (Bullion trader Rupendra Singh Juneja) ने बताया कि वेडिंग सीजन (Wedding Season) के बीच सोने चांदी के भाव में लगातार नया रिकॉर्ड बना रहें है। आसमान छू रहे कीमतों के बीच भी बाजार में रौनक दिखाई दे रही हैं।

चांदी भी स्थिर

पढ़ें :- Gold -Silver Price : रिकॉर्ड हाई के बाद फिसले सोने और चांदी के भाव, चेक करें ताजा रेट्स

सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोने से इतर बात चांदी (Silver) के कीमत की करें तो उसकी कीमत भी गुरुवार को स्थिर रही। बाजार में चांदी (Silver) का भाव 74,000 रुपये प्रति किलो था। 25 जनवरी को भी चांदी (Silver) का यही भाव था। इसके पहले 24 जनवरी को इसकी कीमत 74,700 रुपये प्रति किलो थी। वहीं बात 23 जनवरी की करें तो इसकी कीमत 74,300 रुपये थी। 22 जनवरी को भी इसकी यही कीमत थी। इसके पहले 21 जनवरी को इसका भाव 74,500 रुपये था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...