HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold price today: सोना खरीदनों वालों के लिए खुशखबरी, 9000 रुपये हुआ सस्ता

Gold price today: सोना खरीदनों वालों के लिए खुशखबरी, 9000 रुपये हुआ सस्ता

सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर गोल्ड का भाव हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। शुकवार को बाजार में गोल्ड का रेट 324 रुपये की तेजी के साथ 47587 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, सोना इस समय भी अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड से करीब 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर गोल्ड का भाव हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। शुकवार को बाजार में गोल्ड का रेट 324 रुपये की तेजी के साथ 47587 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, सोना इस समय भी अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड से करीब 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है। गोल्ड ने अगस्त 2020 में ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था।

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर

उस समय सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ। इसके अलावा सोने में अगस्त की फ्यूचर ट्रेड 300.00 रुपये की तेजी के साथ 47,339.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुई। वहीं, चांदी की जुलाई की फ्यूचर ट्रेड 1004.00 रुपये की तेजी के साथ 69,159.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुईं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...