HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Price Today: सोने खरीदने से पहले जान लें आज का भाव, चांदी की चमक हुई तेज

Gold Price Today: सोने खरीदने से पहले जान लें आज का भाव, चांदी की चमक हुई तेज

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवारको अंतिम कारोबारी दिवस पर सोने का रेट बढ़कर बंद हुआ। उस दिन सोने में जून की फ्यूचर ट्रेड 59.00 रुपये की तेजी के साथ 46,785.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुई। वहीं चांदी की मई की फ्यूचर ट्रेड 18.00 रुपये की तेजी के साथ 67,492.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुई।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आज यानी रविवार की सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं। इस खबर में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दिए जा रहे हैं। वहीं चांदी के दाम प्रति किलो में हैं।

पढ़ें :- अदानी ग्रुप डायरेक्टर्स पर अमेरिका के FCPA के उल्लंघन का नहीं है कोई आरोप, कंपनी ने दी सफाई

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवारको अंतिम कारोबारी दिवस पर सोने का रेट बढ़कर बंद हुआ। उस दिन सोने में जून की फ्यूचर ट्रेड 59.00 रुपये की तेजी के साथ 46,785.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुई। वहीं चांदी की मई की फ्यूचर ट्रेड 18.00 रुपये की तेजी के साथ 67,492.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए रेट का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 2.33 डॉलर की गिरावट के साथ 1,768.91 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 25.91 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

लखनऊ में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार

  • 22ct Gold : Rs. 45370
  • 24ct Gold : Rs. 49570
  • Silver Price : Rs. 67500

चेन्नई सोना और चांदी का कारोबार

  • 22ct Gold : Rs. 44100
  • 24ct Gold : Rs. 48110
  • Silver Price : Rs. 72800

कोयंबटूर में सोना और चांदी का कारोबार

  • 22ct Gold : Rs. 44100
  • 24ct Gold : Rs. 48110
  • Silver Price : Rs. 72800

दिल्ली में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार

  • 22ct Gold : Rs. 45370
  • 24ct Gold : Rs. 49570
  • Silver Price : Rs. 67500

हैदराबाद में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार

  • 22ct Gold : Rs. 43800
  • 24ct Gold : Rs. 47780
  • Silver Price : Rs. 72800

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...