1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Price Today: सोने की कीमत आज 18 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई, नए रेट्स यहां चेक करें

Gold Price Today: सोने की कीमत आज 18 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई, नए रेट्स यहां चेक करें

सोने की कीमत आज 18 महीने की सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंच गई। रूस और यूक्रेन में जारी जंग इसके लिए बड़ी वजह बताई जा रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Gold Price Today : सोने की कीमत आज 18 महीने की सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंच गई।रूस और यूक्रेन में जारी जंग इसके लिए बड़ी वजह बताई जा रही है।अमेरिका द्वारा रूसी तेल और गैस आयात पर प्रतिबंध लगाने के बाद सोने और चांदी में तेजी आई।वैश्विक इक्विटी बाजारों में तेजी रही और उच्च स्तर से दोनों कीमती धातुओं में मुनाफावसूली देखी गई।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को अप्रैल वायदा सोने का भाव 1.4 फीसदी बढ़कर 55,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि मई वायदा चांदी की कीमत 1.8 फीसदी चढ़कर 72,698 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

पढ़ें :- Credit Card Block : आईसीआईसीआई बैंक ने हजारों क्रेडिट कार्ड किए ब्लॉक, प्रभावित ग्राहकों मिलेगा उचित मुआवजा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price) 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई। जबकि चांदी की कीमतों में भी आज उछाल आया। एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने के भाव में 1.4 फीसदी तेजी दर्ज की गई। वहीं, मई वायदा चांदी की कीमत (Silver Price) में 1.8 फीसदी की बढ़त आई है।

पिछले सत्र में 19 महीने के शिखर पर पहुंचने के बाद वैश्विक बाजारों में आज सोने के भाव स्थिर रहे। हाजिर सोना 2,053.99 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था। मंगलवार को करीब नौ महीने के उच्च स्तर को छूने के बाद हाजिर चांदी 1 फीसदी बढ़कर 26.66 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...