1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. GOLD RATE: रिकॉर्ड स्तर से 10 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए चांदी का भाव

GOLD RATE: रिकॉर्ड स्तर से 10 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए चांदी का भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: सोना 46200 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सुबह के 10.30 बजे अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 19 रुपए की गिरावट के साथ 46222 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। उसी तरह जून डिलिवरी वाला सोना 24 रुपए की गिरावट के साथ 46371 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

पढ़ें :- Credit Card Block : आईसीआईसीआई बैंक ने हजारों क्रेडिट कार्ड किए ब्लॉक, प्रभावित ग्राहकों मिलेगा उचित मुआवजा

आपको बता दें, इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत पर दबाव दिख रहा है। इस समय अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 9.65 डॉलर की गिरावट (-0.54%) के साथ 1,765.75 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था। चांदी की बात करें तो मार्च डिलिवरी वाली चांदी इंटरनेशनल मार्केट में -0.35 डॉलर की गिरावट (-1.27%) के साथ 27.28 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी।

एक आउंस में 28.34 ग्राम होता है। MCX पर मार्च डिलिवरी वाली चांदी इस समय 554 रुपए की गिरावट के साथ 68722 रुपए प्रति किलोग्राम और मई डिलिवरी वाली चांदी 602 रुपए की गिरावट के साथ 70074 के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।

सर्राफा बाजार में भी फिसला सोना

वैश्विक बाजारों में बिकवाली के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 358 रुपए की गिरावट के साथ 45,959 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,313 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के दाम में गिरावट रही जबकि चांदी महंगा हुआ है। चांदी की कीमत 151 रुपए की तेजी के साथ 69,159 रुपये प्रति किलो हो गयी है। जिसका पिछला बंद भाव 69,008 रुपये किलो था।

पढ़ें :- Kumar Mangalam Birla Net Worth :  कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ 2.15 अरब डॉलर हुई , रेकॉर्ड तेजी देखने को मिली
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...