एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में आज यानी सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी देखी जा रही है। चांदी की कीमतों में भी मजबूती है।
Gold Rate : एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में आज यानी सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी देखी जा रही है। चांदी की कीमतों में भी मजबूती है। घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56, 257 रुपये के मुकाबले फिसलकर 56,209 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,331 और 56,201 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 48 रुपये यानी 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 56,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती है। लेकिन यूएस डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Indian Rupee) में आई तेजी की वजह से मजबूती ज्यादा नहीं है। रुपये में तेजी से सोने का आयात सस्ता हो जाता है।