देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में साथ गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी गुरुवार 16 दिसंबर 2021 को पीली धातु के साथ सफ़ेद धातु की कीमतों में भी कमी देखने को मिली। तो आइये जानते हैं, गुरुवार 16 दिसंबर 2021 को सोने-चांदी की नई प्राइस लिस्ट क्या कहती है। 'गुड रिटर्न्स' वेबसाइट के अनुसार, 16 दिसंबर 2021 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (Sone Ka Bhav) का दाम 51,430 रुपए है।
Gold Rate Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में साथ गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी गुरुवार 16 दिसंबर 2021 को पीली धातु के साथ सफ़ेद धातु की कीमतों में भी कमी देखने को मिली। तो आइये जानते हैं, गुरुवार 16 दिसंबर 2021 को सोने-चांदी की नई प्राइस लिस्ट क्या कहती है। ‘गुड रिटर्न्स’ वेबसाइट के अनुसार, 16 दिसंबर 2021 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (Sone Ka Bhav) का दाम 51,430 रुपए है।
यह एक दिन पहले के रेट से 280 रुपए कम है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम की कीमत 47,150 रुपए है, जो कल के भाव से 250 रुपए कम है। वहीं दूसरी तरफ, देश भर में चांदी की कीमतों (Chandi Ka Dam) में 600 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी देखी गई। आप अगर लंबे समय से धातुओं की कीमत पर नजर रखते हैं तो पाएंगे कि सोना और चांदी की कीमतों में इस प्रकार की कमी एक साथ लंबे समय बाद देखने को मिली है। इस वक्त पूरी दुनिया एक बार फिर कोरोना महामारी की गिरफ्त में जाता दिख रहा है।
कोविड- 19 के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ की वजह से चारों ओर दहशत है। ‘ओमीक्रोन’ की वजह से शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों की मुनाफाखोरी के कारण बाजार हर दिन गिरावट के साथ बंद हो रहा है। शेयर बाजार में कल क्या होगा इसका रिस्क कोई नहीं लेना चाहता। इन सभी कारकों का प्रभाव सर्राफा बाजार को भी प्रभावित कर रहा है।