1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gonda Murder Case : दलित हत्या मामले में वादिनी के फर्जी अंगूठे से 14 बार बदली गई जांच, प्रमुख सचिव गृह ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Gonda Murder Case : दलित हत्या मामले में वादिनी के फर्जी अंगूठे से 14 बार बदली गई जांच, प्रमुख सचिव गृह ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Gonda Murder News : गोंडा जनपद (Gonda District) के तरबगंज इलाके में वर्ष 2017 में दलित युवक की हत्या हुई थी। इसके बाद इस के मामले की जांच छह साल में मृतक की पत्नी का फर्जी तरीके से 14 बार बदल दी गई। पीड़िता का फर्जी अंगूठा लगाकर प्रत्यावेदन देकर जांच ट्रांसफर कराने का खेल चलता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gonda Murder News : गोंडा जनपद (Gonda District) के तरबगंज इलाके में वर्ष 2017 में दलित युवक की हत्या हुई थी। इसके बाद इस के मामले की जांच छह साल में मृतक की पत्नी का फर्जी तरीके से 14 बार बदल दी गई। पीड़िता का फर्जी अंगूठा लगाकर प्रत्यावेदन देकर जांच ट्रांसफर कराने का खेल चलता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी।

पढ़ें :- गोण्डा जनपद में पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने 74. 86 किलोमीटर लंबी बनाई मानव श्रृंखला

इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister’s Office) में की। मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) ने डीजी सीबीसीआईडी (CBCID) को पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक डीजी सीबीसीआईडी (CBCID) ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

हैरानी की बात तो यह है कि गोंडा पुलिस (Gonda Police) और सीबीसीआईडी (CBCID) द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर अदालत ने कुर्की का आदेश भी दिया। इसके बावजूद जांच बदलने का खेल जारी रहा। गोण्डा के थाना तरबगंज (Police Station Tarabganj) पर वादिनी सुंदरपति ने अपने पति रमई की हत्या की एफआईआर 5 जून 2017 को दर्ज कराई थी। इसमें उसने राधेश्याम दुबे, विष्णुशंकर दुबे, कलूट, मोहर अली को नामजद कराया था।

इस मामले की सबसे पहले जांच सीओ तरबगंज (CO Tarabganj) को सौंपी गई। विवेचना के दौरान ही एसपी गोण्डा के आदेश से जांच सीओ मनकापुर विजय आनंद को दे दी गई। कुछ दिन बाद विवेचना सीओ मनकापुर से सीओ तरबगंज ब्रह्म सिंह को मिल गई। बार-बार जांच बदलने की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes and Tribes)  में होने पर आईजी जोन गोरखपुर (IG Zone Gorakhpur) के आदेश पर विवेचना बस्ती जिले (Basti District)के सीओ हरैया सतीश चंद्र शुक्ला को दी गई।

इसके बाद फिर यह जांच बस्ती के सीओ कलवारी अरविंद कुमार वर्मा को सौंप दी गई। तत्पश्चात आईजी गोरखपुर जोन (IG Gorakhpur Zone) ने जांच बहराइच जिले के सीओ नानपारा सुरेंद्र कुमार यादव और फिर सीओ बहराइच विजय प्रकाश सिंह से कराने का आदेश दिया। वहीं 27 अगस्त 2018 को एससी-एसटी आयोग ने जांच सीबीसीआईडी (CBCID) से कराने का आदेश जारी कर दिया।

पढ़ें :- खाकी तेरे रंग अनेक : मानवता की सेवा बना यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह के जीवन का संकल्प, पत्नी व बेटी के साथ किया अंगदान

सीबीसीआईडी में भी होता रहा खेल

आयोग के आदेश के बाद डीजी सीबीसीआईडी (DG CBCID)  ने डिप्टी एसपी प्रमोद कुमार (Deputy SP Pramod Kumar) को जांच आवंटित कर दी है। तत्पश्चात सीबीसीआईडी (CBCID) , गोरखपुर सेक्टर के डिप्टी एसपी आशापाल सिंह, एएसपी अखिलेश्वर पांडेय, एएसपी राजेश कुमार भारती, एएसपी डॉ. कृष्ण गोपाल को जांच की जिम्मेदारी देने का सिलसिला चलता रहा।

एएसपी डाॅ. कृष्ण गोपाल ने जांच में पुख्ता प्रमाण के आधार पर अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की संस्तुति करते हुए अंतिम आख्या प्रस्तुत की। इसे आईजी, सीबीसीआईडी ने 31 मई 2022 को मंजूर करते हुए शासन को भेज दिया। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। आरोपियों की गिरफ्तारी का जिम्मा नवागंतुक एएसपी रचना मिश्रा को दिया गया।

शासन में दिया फर्जी प्रत्यावेदन

आरोपियों के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट और कुर्की का आदेश होने के बावजूद शासन में सुंदरपति के फर्जी दस्तखत कर जांच बदलने का प्रत्यावेदन दिया गया, इस पर जांच रचना मिश्रा से लेकर सीबीसीआईडी (CBCID) , लखनऊ सेक्टर के एएसपी लल्लन प्रसाद को आवंटित कर दी गई।

पढ़ें :- Gonda Bank Robbery : पुलिस ने बदमाश को दौड़ाकर मारी गोली, हंसिये के बल पर लूट की वारदात को दिय अंजाम, 8 लाख 54 हजार कैश बरामद

तत्पश्चात डीजी सीबीसीआईडी (DG CBCID) ने 30 मार्च 2023 को यह जांच लल्लन प्रसाद से लेकर प्रयागराज सेक्टर के एएसपी समीर सौरभ के सुपुर्द कर दी गई। सुंदरपति का आरोप है कि राजनीतिक दबाव की वजह से जिला पुलिस और सीबीसीआईडी के अफसर आरोपियों को बचा रहे हैं। वहीं आरोपी कूटरचित दस्तावेजों पर उसके अंगूठे का निशान लगाकर लगातार जांच बदलवा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...