यूपी (UP) के गोंडा जिले (Gonda District) की तरबगंज तहसील (Tarabganj Tehsil) क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में लेखपाल घूसखोरी के रेट की बात करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में लेखपाल कह रहा है कि जो 5000 दिए थे उसे भूल जाओ और 25000 बिना दिए अब जमीन पर कब्जा नहीं देगे।
गोंडा। यूपी (UP) के गोंडा जिले (Gonda District) की तरबगंज तहसील (Tarabganj Tehsil) क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में लेखपाल घूसखोरी के रेट की बात करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में लेखपाल कह रहा है कि जो 5000 दिए थे उसे भूल जाओ और 25000 बिना दिए अब जमीन पर कब्जा नहीं देगे।
डीएम नेहा शर्मा (Gonda District Magistrate Neha Sharma) ने मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीएम को आरोपी लेखपाल राम नारायण बिंद को निलंबित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। डीएम गोंडा नेहा शर्मा (District Magistrate Neha Sharma) के आदेश पर एसडीएम भारत भार्गव (SDM Bharat Bhargava) ने निलंबित कर रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय तरबगंज से संबद्ध करते हुए 3 दिन के अंदर आरोपी लेखपाल से एसडीएम तरबगंज ने स्पष्टीकरण मांगा है।
#CORRUPTION #Corrupcion #corrupt #Zerotolerancepolicy #againstcorruption
Gonda News : पैमाईश के लिए लेखपाल के घूस मांगने का वीडियो वायरल, डीएम नेहा शर्मा ने मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीएम को आरोपी लेखपाल राम नारायण बिंद को निलंबित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए । pic.twitter.com/2Oi80TnKn9— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 26, 2023
पढ़ें :- Gonda News : प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन गोंडा कार्यकारिणी का गठन, संरक्षक ओ.पी. तिवारी, अध्यक्ष सुधीर शुक्ला व आराधना सिंह बनी महिला विंग की प्रभारी
बता दें कि पीड़ित ने हदबरारी कराई थी और हदबरारी के बाद पीड़ित की जमीन कब्जा नहीं मिल रहा था। जिसको लेकर के पीड़ित लेखपाल के पास गया था। जहां लेखपाल पीड़ित से रिश्वतखोरी की रेट की बात करते हुए नजर आ रहा है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम तरबगंज ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, तरबगंज तहसील क्षेत्र के बिरहमतपुर में तैनात लेखपाल राम नारायण बिंद को जमीन कब्जा कराने के लिए पीड़ित ने 5000 दिये थे, लेकिन लेखपाल ने कब्जा नहीं दिया। वीडियो में लेखपाल कह रहा है कि 25000 दिए बिना जमीन पर कब्जा नहीं मिलेगा। क्योंकि पैसा ऊपर तक जाता है।
पीड़ित ने एसडीएम तरबगंज की कोर्ट से हदबरारी को लेकर आदेश जारी कराया था और राजस्व टीम ने मौके पर जाकर पैमाइश की थी। उसके बाद भी कब्जा न मिलने पर पीड़ित लेखपाल के पास गया था।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसडीएम तरबगंज भरत भार्गव ने बताया कि तरबगंज तहसील क्षेत्र के बिरहमतपुर गांव में तैनात लेखपाल राम नारायण बिंद का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह 25000 रिश्वत की मांग कर रहे हैं। फिलहाल वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं जांच के बाद कठोर कार्रवाई लेखपाल के खिलाफ की जाएगी।