HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Good News : UTS और QR Code स्कैन कर बनवाएं टिकट, अब रेलवे स्टेशनों पर नहीं लगानी होगी लंबी लाइन

Good News : UTS और QR Code स्कैन कर बनवाएं टिकट, अब रेलवे स्टेशनों पर नहीं लगानी होगी लंबी लाइन

रेल यात्रियों को टिकट के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने सुविधाएं बढ़ा दी हैं। 308 स्टेशनों पर यूटीएस (Unreserved Ticket System) मशीन लगवाई हैं। 24 स्टेशनों पर 75 जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक तथा 261 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए गए हैं। 74 स्टेशनों पर एटीवीएम (ATVM) लगाई गई हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रेल यात्रियों को टिकट के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने सुविधाएं बढ़ा दी हैं। 308 स्टेशनों पर यूटीएस (Unreserved Ticket System) मशीन लगवाई हैं। 24 स्टेशनों पर 75 जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक तथा 261 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए गए हैं। 74 स्टेशनों पर एटीवीएम (ATVM) लगाई गई हैं।

पढ़ें :- Good News : एक महीने के दाम में तीन Month का धमाकेदार रिचार्ज; 6GB Data और कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer of North Eastern Railway) पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) ने बताया कि यूटीएस मशीनें लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर लगाई गईं हैं। इससे यात्रियों को टिकट के लिए कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। मोबाइल से यूटीएस एप (UTS App) से भी टिकट बुक करना आसान हो गया।

अब स्टेशनों पर लगे क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करके भी यात्री आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। 146 स्टेशनों पर क्यूआर कोड (QR Code) की सुविधा दी गई है। अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराने के लिए 74 स्टेशनों पर 107 आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीनें (ATVM) भी लगाई गईं है। 35 केंद्रों पर यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोले गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...